Hero Maverick 440 Price: जानिए इसके Price, Features और Engine के बारे में संपूर्ण जानकारी !

Hero Maverick 440 Price: भारत में लोग Hero Maverick की मोटरसाइकिलों को उनके दमदार परफॉर्मेंस के कारण काफी पसंद करते हैं।लोग हीरो मैवरिक 440 मोटरसाइकिल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब और इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी।क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में दमदार परफॉर्मेंस के साथ हीरो मैवरिक 440 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है।

Hero Maverick 440 मोटरसाइकिल की बात करें तो यह मोटरसाइकिल हीरो की बाकी बाइक्स से काफी खास और दमदार है।हीरो की ओर से आने वाली यह मोटरसाइकिल दिखने में बेहद खूबसूरत है, अगर हम हीरो की इस मोटरसाइकिल के लेआउट के बारे में बात करें तो इस मोटरसाइकिल को हार्ले X440 रोडस्टर के आधार पर डिजाइन किया गया है।आइये जानते हैं Hero Maverick 440 की भारत में कीमत और इसके फीचर्स के बारे में।

Hero Maverick 440 launch date

हीरो ने एक प्रभावी इंजन के साथ हीरो मेवरिक 440 मोटरसाइकिल जारी की है।हीरो मैवरिक 440 प्राइस (Hero Maverick 440 Price In India) की बात करें तो अभी तक हीरो की ओर से इस मोटरसाइकिल की कीमत को लेकर कोई आंकड़े नहीं आए हैं।लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मोटरसाइकिल की कीमत ₹2 लाख से ₹2.2 लाख के बीच हो सकती है।इस मोटरसाइकिल की बुकिंग फरवरी में शुरू होगी, जबकि इस मोटरसाइकिल का परिवहन अप्रैल 2024 से शुरू होगा।

Hero Maverick 440 Price In India

Hero ने Hero Maverick 440 बाइक को दमदार इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। Hero Maverick 440 Price In India के बारे में बताएं तो अभी तक Hero के तरफ से इस बाइक के कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं आया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बाइक की कीमत 2 लाख से ₹2.2 लाख रुपए के बीच हो सकता है। इस बाइक की बुकिंग फरवरी में शुरू होगी, वहीं इस बाइक की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी।

Hero Maverick 440 Features

Hero Maverick 440 मोटरसाइकिल की बात करें तो यह एक पूरी तरह से शक्तिशाली मोटरसाइकिल है, इस मोटरसाइकिल को हार्ले X440 रोडस्टर के आधार पर डिजाइन किया गया है।हीरो की यह मोटरसाइकल बेस, मिड और टॉप वेरिएंट में लॉन्च की गई है।अगर हम इस मोटरसाइकिल की खूबियों के बारे में बात करें तो इसमें हमें फुल एलईडी हेडलाइट के साथ-साथ टेल लाइट भी देखने को मिलती है।

इसी के साथ इस बाइक पर हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और दोनों ही Wheels पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। और अगर इस बाइक के टॉप वेरिएंट की बात करें तो हमें टॉप वेरिएंट मॉडल पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलता है, जिसके जरिए आप आपके फोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते है

Hero Maverick 440 Engine

Hero Maverick 440 एक बहुत ही Heavy बाइक है, इस बाइक में हमें काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। अगर इस बाइक के इंजन की बात करें तो हमें इस बाइक पर 440CC का BS6 Compliant सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 5 स्पीड गियर गियरबॉक्स के साथ आता है, और यह इंजन 27 BHP की पावर और साथ ही 36 एनएम का Torque जेनरेट करता है।

50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Moto G24 हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

Leave a Comment

x