Rolls Royce Price In India: जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में हुई शानदार गाड़ी लॉन्च, यहां जाने असली कीमत

Rolls Royce Price In India: जब भी लग्जरी कारों की बात आती है तो Rolls Royce कंपनी का नाम सबसे पहले आता है। Rolls Royce कंपनी ने भारत में अपनी नई सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार Rolls Royce Spectre को धमाकेदार फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया है।

Rolls Royce Price In India

अगर कीमत के बारे में बात करें तो रोल्स रॉयस कार की कीमत 7 करोड़ रुपये से ज्यादा है।और यह बिजली से चलने वाली गाड़ी अब तक की सबसे महंगी बिजली से चलने वाली गाड़ी है।डिजाइन के मामले में भी यह गाड़ी काफी शानदार है।तो आइए जानते हैं रोल्स रॉयस स्पेक्टर की कीमत के साथ-साथ सभी फीचर्स के बारे में।

Rolls Royce Spectre Price In India

रोल्स रॉयस कार खरीदने की चाहत हर किसी को होती है।रोल्स रॉयस ने इस साल भारत में बेहद अच्छे फीचर्स के साथ नई इलेक्ट्रिक पावर्ड गाड़ी रोल्स रॉयस स्पेक्टर लॉन्च की है।रोल्स रॉयस स्पेक्टर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।और यह अब तक का सबसे महंगा बिजली से चलने वाला वाहन है।

Rolls Royce Spectre Battery & Range

रोल्स रॉयस स्पेक्टर एक लग्जरी ईवी कार है।रोल्स-रॉयस स्पेक्टर की बैटरी की बात करें तो इस कार में हमें रोल्स-रॉयस का बड़ा 120 kWh बैटरी पैक देखने को मिलता है।यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 530 किमी तक की रेंज देती है।अगर आप इस कार को 195kW फास्ट चार्जर से चार्ज करते हैं तो बैटरी महज 35 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।लेकिन अगर आप इस कार की बैटरी को 50kW DC चार्जर से चार्ज करते हैं तो इसे 10 से 80% तक चार्ज होने में 95 मिनट तक का समय लग जाता है।

Rolls Royce Spectre Design & Interior

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है, Rolls Royce के अन्य लग्जरी कार की तरह इस कार का डिजाइन भी बेहद अट्रैक्टिव और साथ ही लक्जरियस है। इस कार में आपको रोल्स रॉयस के क्लासिक डिजाइन के साथ आधुनिक डिजाइन का भी काफी अच्छा टच देखने को मिल जाता है।

इस गाड़ी के सामने की तरफ आपको पैंथियन फ्रंट ग्रिल देखने को मिलती है, जो सभी रोल्स-रॉयस कारों में पाई जाती है, इसके साथ ही आपको इस गाड़ी में बेहद पतले डीआरएल भी देखने को मिल सकते हैं।स्पेक्टर एक इनडोर गाड़ी है, इस गाड़ी में हमें 23″ के पहिये देखने को मिलते हैं।यह गाड़ी आकार में भी काफी बड़ी है, इस गाड़ी की लंबाई 5,475 मिमी और चौड़ाई 2,017 मिमी है।

इस गाड़ी के बाहरी हिस्से की तरह अंदर का हिस्सा भी बेहद आकर्षक है।इस गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो हमें इस गाड़ी में अन्य रोल्स रॉयस कारों के पारंपरिक डिजाइन के साथ-साथ मौजूदा डिजाइन की झलक भी देखने को मिलती है।अब इस वाहन के फीचर्स के बारे में बात करते हुए, हमें इस वाहन में मसाज सीट्स, 360° कैमरा, एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन, एडजस्टेबल हेडरेस्ट के फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Rolls Royce Spectre Performance

Rolls Royce Spectre पर हमें काफी दमदार Performance देखने को मिलता है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार पर हमें दो पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलता है। जो की 585 hp की पावर और साथ ही 800 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। और रोल्स रॉयस के इस इलेक्ट्रिक कार 0 से लेकर 100 km/h तक जाने में 4.5 सेकेंड का समय लगता है।

Kia Clavis SUV: आ गई इसकी पहली झलक ! Kia Clavis India में जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स !

Leave a Comment

x