Flipkart Year End Sale: Infinix के इस जबरदस्त लुक वाले फोन, पर 1000 रुपए का मिलेगा डिस्काउंट ऑफर!

Flipkart Year End Sale: Infinix का यह 5G फोन ऑनलाइन उपलब्ध है। दिसंबर साल का आखिरी महीना है।और नया साल आने में बस कुछ देर बचे हैं। इस तरह की स्थिति में आपको कई तरह के उपहार देखने को मिलते हैं।फिलहाल Flipkart पर Infinix Note 30 5G फोन पर शानदार ऑफर मिल रहा है।

अगर आप भी ऑफर का फायदा उठाकर इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं।तो आप निश्चित रूप से इस स्मार्टफोन की पेशकश और उससे जुड़ी सभी क्षमताओं के बारे में जानना चाहेंगे। आज के लेख में आपको Infinix Note 30 5G की पेशकश और क्षमताओं के बारे में सभी आंकड़े मिलेंगे।नीचे संपूर्ण आँकड़े पढ़ें…

Flipkart Year End Sale

Infinix के इस 5G फोन Infinix Note 30 5G पर आपको शानदार छूट मिल सकती है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 14,999 रुपये है।लेकिन फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल में इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट मिल रही है।इस तरह इस स्मार्टफोन की कीमत आपको 13,999 रुपये होगी।इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदारी करनी होगी।

ProcessorMediaTek Dimensity 6080 Octa core
(2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
RAM4 GB
Internal Storage128 GB
Display6.78 inches (17.22 cm); IPS LCD
080×2460 px (396 PPI)
120 Hz Refresh Rate
Bezel-less with punch-hole display
Battery5000 mAh

Infinix Note 30 5G Specification

Infinix का ये स्मार्टफोन Infinix Note 30 5G Android v13 में उपलब्ध है। इस में आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। 108 MP का प्राइमरी कैमरा और 5000 mAh का बड़ा बैटरी इसके अलावा और भी बेहतरीन फीचर शामिल हैं।

Infinix Note 30 5G Display

Infinix Note 30 5G में डिस्प्ले के बारे में बात कर रहे हैं। तो इसमें आपको 6.78 की बड़ी लंबाई वाली आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी। जिसकी रिजॉल्यूशन लंबाई 1080×2460 पिक्सल है। पिक्सल डेनसिटी (396 पीपीआई) के अलावा इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 607 निट्स की स्क्रीन ब्राइटनेस भी मिलती है।इसमें बेज़ल-लेस के साथ पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन भी है।

Infinix Note 30 5G Camera

Infinix के इस 5G स्मार्टफोन में डिजिटल कैमरा सेटअप के बारे में बात करें।तो इस स्मार्टफोन में आपको 10x वर्चुअल ज़ूम के साथ 108 MP वाइड पर्सपेक्टिव नंबर वन डिजिटल कैमरा देखने को मिलेगा,इसके अलावा 2 एमपी तीव्रता वाला डिजिटल कैमरा और 0.08 एमपी तीव्रता वाला डिजिटल कैमरा दिया गया है।

साथ ही क्वाड एलईडी फ्लैशलाइट मौजूद है।नंबर एक डिजिटल कैमरे का उपयोग करके आप 2k 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होंगे।सामने की तरफ, ट्विन डिस्प्ले एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का वाइड पर्सपेक्टिव डिजिटल कैमरा उपलब्ध है।सेल्फी डिजिटल कैमरा फुल एचडी 30 एफपीएस पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

Infinix Note 30 5G Processor

Infinix के इस फोन में प्रोसेसर भी अच्छा खासा दिया गया है। Infinix Note 30 5G में MediaTek का पावरफुल प्रोसेसर Dimensity 6080 को इस्तेमाल किया गया है। जो की अच्छा खासा परफॉर्मेंस देता है। ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है

Infinix Note 30 5G Battery & Charger

Infinix Note 30 5G में बैटरी और चार्जर की बात करें। तो इसमें आपको 5000 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ मिल जाता है। और चार्ज करने के लिए। 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ उपलब्ध है। इस फोन को 0% से लेकर 100% पूरा चार्ज होने में लगभग 25 से लेकर 30 मिनट का समय लग सकता है। एक बार फुल चार्ज होने पर 7 से लेकर 8 घंटे तक चलता है।

Infinix Note 30 5G Price in India

Infinix का ये स्मार्टफोन Infinix Note 30 5G कुल दो वेरिएंट में उपलब्ध है। 4GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का कीमत लगभग 14,499 रुपए है। और 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का कीमत 14,999 रुपए है। ये कीमत फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: Bajaj Pulsar Electric: नए अवतार में लॉन्च हुई Bajaj की दमदार बाइक, नए लुक देख आप भी हो जाएंगे हैरान !

Leave a Comment

x