OnePlus Nord N30 SE Price In India: सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

OnePlus Nord N30 SE Price In India – OnePlus के स्मार्टफोन को प्रीमियम फीचर्स के कारण लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। OnePlus ने दमदार स्पेसिफिकेशन और काफी सस्ते कीमत में अपना नया 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord N30 SE लॉन्च कर दिया है। जानकारी के लिए बता दे की यह स्मार्टफोन फिलहाल UAE में लॉन्च हुआ है। 

OnePlus Nord N30 SE स्मार्टफोन के बारे में बताएं तो यह OnePlus के तरफ से आने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार रुपए से भी कम है। यह स्मार्टफोन OnePlus Nord N20 SE का अपडेटेड मॉडल है। चलिए OnePlus Nord N30 SE Price In India और इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते है। 

OnePlus Nord N30 SE Price In India

OnePlus Nord N30 SE अभी फिलहाल UAE में ही लॉन्च हुआ है। अगर OnePlus Nord N30 SE Price In India के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन की कीमत UAE में 599 AED है जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹13,600 के करीब होता है। यह  स्मार्टफोन OnePlus के तरफ से आने वाला अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। 

यह भी पढ़े – 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Moto G24 हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord N30 SE Specification 

OnePlus Nord N30 SE Price Specification
OnePlus Nord N30 SE Price Specification

OnePlus Nord N30 SE एक बहुत ही दमदार और पावरफुल बजट स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल दमदार Performance देखने को मिलता है। अगर इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले साइज की बात करें, तो हमें इस स्मार्टफोन पर 6.72″ का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। और अगर हम इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर मीडियाटेक के तरफ से मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 का प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो की 4GB RAM और साथ ही 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

OnePlus Nord N30 SE Price In India

OnePlus Nord N30 SE Camera Setup 

OnePlus Nord N30 SE
OnePlus Nord N30 SE

OnePlus Nord N30 SE एक बजट स्मार्टफोन है, लेकिन इस स्मार्टफोन पर हमें फोटोग्राफी के लिए काफी अच्छे क्वालिटी का कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जो की 50MP प्राइमरी और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर के साथ आता है। वहीं दूसरी तरफ इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। 

यह भी पढ़े – 50MP कैमरा 6000mAh बैटरी के साथ Infinix Smart 8 Plus हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord N30 SE Battery 

OnePlus Nord N30 SE Smartphone में हमें काफी बढ़ा बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। अगर OnePlus Nord N30 SE स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर OnePlus के तरफ से 5000mAh का Battery देखने को मिलता है। और यह 5G स्मार्टफोन 33 Watt के फास्ट Charging को सपोर्ट भी करता है। भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आया है।

Leave a Comment

x