धांसू फीचर्स के साथ Honor Pad 9 भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Honor Pad 9 Specification – Honor कंपनी भारत में 15 फरवरी को Honor X9b लॉन्च करेंगे उसी के साथ यह भी जानकारी सामने आया है की भारत में बहुत ही जल्द Honor Pad 9 भी लॉन्च हो सकता है, लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी Honor के तरफ से नहीं आया है।  

Honor Pad 9 एक बहुत ही पावरफुल और दमदार Tab होने वाला है। जानकारी के लिए बता दे की यह Honor Pad 9 Tab बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, इसी से उम्मीद किया जा रहा है की यह Tab भारतीय मार्केट में भी बहुत ही जल्द लॉन्च हो सकता है। तो चलिए Honor Pad 9 Specification के बारे में काफी अच्छे से जानते है। 

Honor Pad 9 Display

Honor Pad 9 टैबलेट को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर HEY2-W09 के साथ देखा गया है। यदि Honor Pad 9 Display Size की बात करें तो इस टैबलेट पर हमें Honor कंपनी के तरफ से 12.1″ का डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो की 120Hz के रिफ्रेश रेट और साथ ही 2,560 x 1,600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

यह भी पढ़े – 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Moto G24 हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

Honor Pad 9 Specification 

Honor Pad 9 Specification के बारे में बताएं तो इस Tab पर हमें काफी दमदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाता है। ऑनर पैड 9 स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताएं तो इस Tab पर हमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो की 12GB तक RAM और साथ ही 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 

Tab NameHonor Pad 9
Honor Pad 9 Display Size12.1″ Display, 120Hz Refresh Rate 
Processor Snapdragon 6 Gen 1 
Back Camera 13MP 
Selfie Camera 8MP 
Storage 12GB RAM & 512GB Storage 
Battery 8300mAh

यह भी पढ़े – 50MP कैमरा 6000mAh बैटरी के साथ Infinix Smart 8 Plus हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

Honor Pad 9 Camera 

Honor Pad 9 के इस Tab पर हमें फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इस Tab के कैमरा सेटअप की बात करें तो हमें Honor Pad 9 के बैक पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

Honor Pad 9 Battery 

Honor Pad 9 Battery की बात करें तो इस Tab पर हमें काफी पावरफुल बैटरी देखने को मिलता है। अगर इस Tab के बैटरी बैकअप की बात करें तो इस Tab पर हमें Honor के तरफ से 8300mAh का बैटरी देखने को मिलता है जो 35 Watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

Leave a Comment

x