धांसू फीचर्स और 7040mAh बैटरी के साथ Lenovo Tab K11 हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

Lenovo Tab K11 – स्मार्टफोन के साथ साथ लोग आज Tabs को भी काफी पसंद करते है, इसी को देखते हुए Lenovo ने ग्लोबल मार्केट में Lenovo Tab K11 को 7040mAh बैटरी और धांसू स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन Lenovo का यह Tab जापान में लॉन्च हो गया है। 

Lenovo Tab K11 Specification
Lenovo Tab K11 Specification

Lenovo के इस Lenovo Tab K11 पर हमें काफी Big बैटरी देखने को मिलता है, उसी के साथ इस स्मार्टफोन पर हमें 10.95″ का बड़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। भारत में यह Tab कब लॉन्च होगा उसके बारे में बताएं तो अभी तक लेनेवो के तरफ से कोई जानकारी नहीं आया है। तो चलिए Lenovo Tab K11 के फीचर्स के बारे में अच्छे से जानते है। 

Lenovo Tab K11 टैब की डिस्प्ले साइज 

Lenovo Tab K11 के डिस्प्ले की बात करें तो इस Tab पर हमें Lenovo के तरफ से काफी Big Display देखने को मिलता है। इस Tab के डिस्प्ले साइज की बात करें तो हमें 10.95″ का डिस्पले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले एक IPS LCD डिस्प्ले है। जो 1920 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। 

यह भी पढ़े – Infinix लाया है 512 GB वाला Intel i7 का लैपटॉप, जाने पूरी डिटेल्स

Lenovo Tab K11 टैब की धांसू स्पेसिफिकेशन

Lenovo के इस Tab पर हमें काफी दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिल जाता है, यदि इस Tab के प्रोसेसर की बात करें तो हमें इस Tab पर मीडियाटेक के तरफ से Mediatek Helio G88 का प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो की 2.2Ghz का एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। 

Lenovo Tab K11
Lenovo Tab K11

इस टैब के Performance की बात करें तो हमें इस Tab पर काफी पावरफुल Performance देखने को मिलता है। अगर इस Tab के स्टोरेज की बात करें तो हमें लेनोवो टैब के11 पर 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। और अगर OS की बात करें तो हमें एंड्रॉयड 13 का OS देखने को मिलता है। 

Lenovo Tab K11 टैब की जबरदस्त कैमरा सेटअप 

Lenovo Tab K11 के कैमरा सेटअप की बात करें तो हमें इस टैब पर Lenovo के तरफ से डिसेंट कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। यदि इस Tab के बैक कैमरा सेटअप की बात करें तो हमें 8MP का सिंगल बैक कैमरा देखने को मिलता है, वही दूसरी तरफ हमें 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जो की वीडियो कॉलिंग के लिए काफी सही है। 

Lenovo Tab K11 टैब की पावरफुल बैटरी 

Lenovo Tab K11 पर हमें काफी सारे दमदार स्पेसिफिकेशन तो देखने को मिलता ही है, उसी के साथ इस Tab पर हमें 7,040mAh का काफी बढ़ा बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाता है। चार्जिंग की बात करें तो हमें 18 Watt का फास्ट चार्जिंग देखने को मिलता है। 

Leave a Comment

x