32MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ भारत में Techno Spark 20 हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

Techno Spark 20 Specification – भारत में Techno के स्मार्टफोन को किफायती कीमत के कारण लोग काफी पसंद करते है। Techno ने भारत में दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ Techno के नए स्मार्टफोन Techno Spark 20 को लॉन्च कर दिया है। 

Techno Spark 20 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है, और इस स्मार्टफोन पर हमें कई सारे दमदार स्पेसिफिफ्केशन देखने को मिलता है। अगर इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर 256GB तक स्टोरेज और 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। चलिए Techno Spark 20 के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है। 

यह भी पढ़े – 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Moto G24 हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

Techno Spark 20 Price 

Techno Spark 20 स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन है। Techno Spark 20 स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 है। Techno के इस स्मार्टफोन की बिक्री 2 फरवरी 2024 से शुरू होगी। 

Techno Spark 20 Display

Techno Spark 20 एक बहुत ही दमदार स्मार्टफोन है, Techno के इस स्मार्टफोन पर हमें Techno के तरफ से काफी दमदार डिस्प्ले देखने को मिलता है। Techno Spark 20 के डिस्पले साइज की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर 6.6″ का एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो की 90Hz के Refresh Rate के साथ आता है। 

यह भी पढ़े – Vivo Y100 5G Specification: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया धांसू स्मार्टफोन 

Techno Spark 20 Specifications 

Techno Spark 20 Specifications के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन पर हमें Techno के तरफ से कई सारे पावरफुल स्पेसिफिकेशन देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर Techno के तरफ से Mediatek Helio G85 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो की 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

Smartphone Techno Spark 20
Display 6.6″ IPS LCD Display, 90Hz Refresh Rate 
Processor Mediatek Helio G85
Back Camera 50MP + 0.08MP 
Selfie Camera 32MP 
Storage 8GB RAM & 256GB Storage 
Battery 5000mAh

Techno Spark 20 Camera 

Techno Spark 20 स्मार्टफोन में हमें दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन के बैक पर ड्यूल रियर कैमरा देखने को मिलता है, जो की 50MP + 0.08MP कैमरा सेटअप के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा की बात करे तो हमें इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। 

यह भी पढ़े – 50MP कैमरा के साथ OnePlus Nord N30 SE हुआ लॉन्च, कीमत 15 हजार रुपए से भी कम

Techno Spark 20 Battery 

Techno Spark 20 स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल Performance देखने को मिल जाता है। अब अगर हम इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर 5000mAh की बैटरी देखने को मिलता है। जो 18 Watt फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। 

Leave a Comment

x