Bajaj Boxer 155 Price In India & Launch Date – Bajaj के Boxer बाइक को भारत में लोग काफी पसंद करते है, इसी को देखते हुए Bajaj कंपनी भारत में बहुत ही जल्द धांसू फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ Bajaj Boxer 155 बाइक को लॉन्च करेंगे।
Bajaj Boxer 155 बाइक भारत में काफी जल्द धमाकेदार फीचर्स और जबरदस्त डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाला है, इस बाइक में हमें काफी दमदार इंजन भी देखने को मिल सकता है। चलिए Bajaj Boxer 155 Price In India और Bajaj Boxer 155 Launch Date In India के बारे में जानते है।
Bajaj Boxer 155 Price In India (Expected)
बजाज बॉक्सर 155 बाइक अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, यदि Bajaj Boxer 155 Price In India के बारे में बताएं तो भारत में इस बाइक के कीमत को लेकर Bajaj के तरफ से अभी तक इस बाइक के Price को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं हुआ है। लेकिन कुछ ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के रिसर्च के अनुसार Bajaj के इस बाइक की कीमत लगभग ₹1,20,000 एक्स-शोरूम हो सकता है।
Bajaj Boxer 155 Launch Date In India (Expected)
Bajaj Boxer 155 बाइक Bajaj Boxer 150 से काफी ज्यादा पावरफुल और साथ ही काफी ज्यादा Attractive होने वाला है। Bajaj Boxer 155 Launch Date In India के बारे में बात करें तो अभी तक Bajaj कंपनी ने इस बाइक के कीमत, लॉन्च डेट के बारे में किसी भी तरह का कोई जानकारी नहीं दिया है। कुछ ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के रिपोर्ट के अनुसार यह बाइक 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़े – Honda Stylo 160 Price In India : Launch Date, Engine, Design & Features
Bajaj Boxer 155 Price, Launch Date, Engine, Features In India
Bike Name | Bajaj Boxer 155 |
Bajaj Boxer 155 Launch Date In India | Late 2024 (Expected But Not Confirmed) |
Bajaj Boxer 155 Price In India | ₹1,20,000 (Estimated) |
Bajaj Boxer 155 Engine | 148.7cc, air-cooled, single-cylinder |
Power | 12 BHP |
Torque | 12.26 Nm |
Fuel Tank Capacity | 11L |
Bajaj Boxer 155 Bike Features | Digital Instrument Cluster, LED DRLs, USB Charging Port |
Bajaj Boxer 155 Engine
Bajaj Boxer 155 एक धमाकेदार बाइक होने वाला है, इस बाइक में हमें काफी दमदार Performance देखने को मिल सकता है। Bajaj Boxer 155 Engine के बारे में बताएं तो हमें इस दमदार बाइक में 148.7cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है, यह इंजन 12 Bhp Power और 12.26 Nm Torque जेनरेट करता है।
यह भी पढ़े – BMW CE 02 Price In India: दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत
Bajaj Boxer 155 Design
Bajaj Boxer 155 Bike सिर्फ Performance के मामले में ही दमदार नहीं है, इस बाइक में हमें काफी स्टाइलिश और साथ ही अट्रैक्टिव डिजाइन भी देखने को भी मिलता है। यदि Bajaj Boxer 155 Design की बात करें तो हमें इस बाइक के सामने स्पोर्टी हेडलाइट, काफी बढ़ा फ्यूल टैंक और इसी के साथ बाइक में कुछ ग्राफिक्स भी देखने को मिलता है।
Bajaj Boxer 155 Expected Features
Bajaj Boxer 155 बाइक के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक में हमें जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकता है। यदि Bajaj Boxer 155 Expected Features की बात करें तो हमें इस बाइक में Digital Instrument Cluster, LED DRLs, USB Charging Port आदि देखने की मिलता है।