Honda Stylo 160 Price In India: Honda भारत की सबसे बड़ी बाइक स्कूटर मैनफैक्चरिंग कंपनी में से एक है। भारत में ज्यादातर लोग Honda के बाइक्स या फिर स्कूटर को चलाना काफी पसंद करते है। भारत में Honda कंपनी बहुत ही जल्द Honda Stylo 160 को लॉन्च करने वाले है।
Honda Stylo 160 स्कूटर Honda कंपनी काफी जल्द लॉन्च करने वाले है। Honda के इस स्कूटर पर हमें Honda के तरफ से काफी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलेगा, जो की आज के जेनरेशन के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। और इस स्कूटर पर हमें 160cc की Engine भी देखने को मिल सकता है। चलिए Honda Stylo 160 Price In India के बारे में अच्छे से जानते है।
Honda Stylo 160 Launch Date In India
Honda Stylo 160 एक Powerful स्कूटर होने वाला है। यदि हम Honda Stylo 160 Launch Date In India के बारे में बात करें तो यह स्कूटर अभी फिलहाल Indonesia में ही लॉन्च हुआ है, अभी तक यह स्कूटर भारत में लॉन्च नहीं है। और आपको आपके जानकारी के लिए यह भी बता दे की Honda के तरफ से भी अभी तक इस स्कूटर के India लॉन्च डेट के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आया है लेकिन कुछ न्यूज रिपोर्ट का कहना है कि Honda Stylo 160 स्कूटर दिसंबर 2024 तक भारत में लॉन्च हो सकता है।
Honda Stylo 160 Price In India
Honda Stylo 160 एक बहुत ही स्टाइलिश और साथ ही Powerful स्कूटर होने वाला है। यह स्कूटर फिलहाल भारतीय स्कूटर में लॉन्च नहीं हुआ है, अगर Honda Stylo 160 Price In India के बारे में बताएं, तो Honda ने इस स्कूटर के कीमत को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। लेकिन कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के आधार पर उम्मीद किया जा रहा है, की Honda के इस स्कूटर की कीमत ₹85,000 से ₹1,25,000 के बीच में हो सकता है।
Honda Stylo 160 Expected Details
Scooter Name | Honda Stylo 160 |
Honda Stylo 160 Launch Date In India | December 2024 (Expected) |
Honda Stylo 160 Price In India | ₹85,000 To ₹1,25,000 (Estimated) |
Honda Stylo 160 Engine | 160cc Fuel-injected Engine |
Power | 15 BHP |
Fuel Tank Capacity | 5 Litres |
Honda Stylo 160 Engine
Honda Stylo 160 एक बहुत ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन वाला स्कूटर होने वाला है। यदि Honda Stylo 160 Engine के बारे में बताएं तो इस स्कूटर में Honda कंपनी के तरफ से 160cc की फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है, जो की एक BS6 Compliant इंजन है। अगर इस इंजन के पावर और टॉर्क की बात करें तो इस इंजन में हमें 15 BHP की पावर और 14 Nm Torque Honda के तरफ से देखने को मिल जाता है। वहीं दूसरी तरफ यदि इस स्कूटर के माइलेज की बात करें तो हमें Honda के तरफ से इस स्कूटर में 45-60 किमी प्रति लीटर माइलेज मिलता है।
यह भी पढ़े – 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Moto G24 हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन
Honda Stylo 160 Design
Honda Stylo 160 Price In India और साथ ही Launch Date के बारे में तो आप सभी अच्छे से जान ही गए होंगे। अब यदि इस Honda Stylo 160 स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इस स्कूटर में हमें काफी अट्रैक्टिव और ग्लॉसी डिजाइन देखने को मिलता है। Honda के तरफ से इस स्कूटर में हमें LED Headlights, LED DRLs, Digital Instrument Cluster और साथ ही Alloy Wheels भी देखने को मिल जाता है।
यह भी पढ़े – BMW CE 02 Price In India: दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत
Honda Stylo 160 Expected Features
Honda Stylo 160 स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो अभी तक इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में भी Honda के तरफ से किसी भी तरह की कोई जानकारी शेयर नहीं किया गया है। लेकिन कुछ Media News के Report के अनुसार इस स्कूटर में हमें LED Tail Lights, Digital Instrument Cluster, Alloy Wheels, Telescopic Fork, Smart Key, USB Charging Port जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकता है।